Call us: 05115 - 238201, 9415044666, 8318285039 | E-mail: info@ddpgum.org
Affiliated to C. S. J. M. University, Kanpur, (U.P.)


 

Our Vision & Mission

स्वतन्त्र भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान द्वारा नव भारत के निर्माण की अहम् भूमिका में अग्रणी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती का संकल्प था कि शिक्षा के विकास द्वारा मानव का शारीरिक, आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान हो। परम्परा के अनुरूप वह समय आया कि स्वामी जी के अनुयायियों ने उनकी स्मृति चिरस्थायी बनाने व उनके स्मारक को स्वरूप प्रदान करने के लिये उनकी पावन स्मृति में शिक्षण संस्थानों के निर्माण का संकल्प लिया और स्वामी जी के विचारणीय विषय ‘अज्ञानता एवं ज्ञान’ का प्रसार किया।

आगे पढे

 
 
<

Facilities

Central Library( केन्द्रीय पुस्तकालय )


महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिये विभिन्न संकायों के विषयों की उच्च कोटि की पाठ्य एवं बहुमूल्य संदर्भ की पुस्तकों सहित सुसज्जित पुस्तकालय की व्यवस्था है जिसमें दैनिक समाचार पत्रों, रोजगार समाचार पत्र, प्रतियोगी तथा शिक्षाप्रद साहित्यिक एवं सामाजिक ज्ञान की पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

Play Ground(क्रीड़ा स्थल)


महाविद्यालय के पास अपना विस्तृत क्रीड़ा स्थल है जिसमें विद्यार्थियों के लिये सभी प्रकार के खेल कूद से सम्बन्धित सामग्री व साधन उपलब्ध है। महाविद्यालय को बी. पी. एड. पाठ्यक्रम की भी सम्बद्धता विश्वविद्यालय से प्राप्त है जिसमें अच्छे खिलाड़ी प्रवेश पाकर डिग्री हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा के बल पर अच्छा रोजगार पाकर उत्तम व सफल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

Class Rooms And Labs(शिक्षण कक्ष एवं प्रयोगशालायें)


महाविद्यालय के पास 2.150 हेक्टेयर भूमि है जिसमें विभिन्न संकायों के विषयों की कक्षाओं के लिये आवश्यक शिक्षण/प्रशिक्षण कक्ष तथा प्रयोगात्मक कक्षाओं के लिये आधुनिक उपकरणों व सामग्री युक्त सुसज्जित प्रयोगशालायें हैं।

Others Facilities

Scholarship/Fee Reimbursement(छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति)


बी.ए., बी. एस-सी., एम. ए., एम.एस-सी., बी. एड. एवं बी. पी. एड. पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि प्राप्त करने हेतु, प्रवेश लेने के एक सप्ताह के अन्दर महाविद्यालय में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रपत्र संलग्न कर आवेदन करें।

1. आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (जो इन्टरनेट पर प्रदर्शित हों), हाईस्कूल से आवेदित परीक्षा पूर्व उत्तीर्ण कक्षाओं के अंकतालिकाओं की छायाप्रति।

2. बैंक पास बुक की छायाप्रति (सभी छात्रों का खाता भारतीय स्टेट बैंक या बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक नौरंगा कानपुर नगर में होना अनिवार्य है।) यदि उक्त बैंक में खाता न खुला होगा तो आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

Student's Welfare Committee(छात्र/छात्रा कल्याण समिति)


1. छात्र/छात्राओं के चरित्र प्रमाण पत्रों व स्थानान्तरण प्रमाण पत्रों का निर्गमन, समस्त आवेदन पत्रों का अग्रसारण व अन्य प्रपत्रों का सत्यापन आदि कार्य प्राचार्य द्वारा किये जाते हैं।

2. समिति रोजगार सम्बन्धी जानकारी के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित सूचनायें छात्र/छात्राओं को देती है।

 
 

Select Your Login

 

Board's Members