Call us: 05115 - 238201, 9415044666, 8318285039 | E-mail: info@ddpgum.org
Affiliated to C. S. J. M. University, Kanpur, (U.P.)


 

Our Vision & Mission

स्वतन्त्र भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान द्वारा नव भारत के निर्माण की अहम् भूमिका में अग्रणी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती का संकल्प था कि शिक्षा के विकास द्वारा मानव का शारीरिक, आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान हो। परम्परा के अनुरूप वह समय आया कि स्वामी जी के अनुयायियों ने उनकी स्मृति चिरस्थायी बनाने व उनके स्मारक को स्वरूप प्रदान करने के लिये उनकी पावन स्मृति में शिक्षण संस्थानों के निर्माण का संकल्प लिया और स्वामी जी के विचारणीय विषय ‘अज्ञानता एवं ज्ञान’ का प्रसार किया।

आगे पढे

 
 

Admission Procedure(प्रवेश नियमावली)

1. सभी छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय मे प्रातः प्रार्थना में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रार्थना शुरू होने के 5 मिनट पूर्व तक महाविद्यालय परिसर में प्रवेश हो सकेगा।

2. सभी छात्र/छात्राओं को अंतिम कक्षा खत्म होने के समय तक उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। बीमार या अन्य विशेष परिस्थितियों में प्राचार्य की आज्ञा से ही वह परिसर से बाहर जा सकेगा।

3. विश्वविद्यालय के नियमानुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये 75 प्रतिशत उपस्थिति कक्षाओं में अनिवार्य है शासन द्वारा इस सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये हैं।

4. छात्रों को महाविद्यालय की सभी विषयों के मासिक टेस्ट, प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा। इन परीक्षाओं में न शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दण्डित किया जायेगा।

5. सभी छात्र/छात्राओं को अपने प्रवेश की रसीद व परिचय पत्र सत्र के अन्त तक सुरक्षित रखना होगा।

6. सभी छात्र/छात्रायें आवश्यक रूप में विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म 30 सितम्बर 2012 अथवा महाविद्यालय द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक अवश्य भर दें।परीक्षा फार्म न भरने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय परीक्षा में न बैठ सकेंगे। इसके लिये परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।

7. परिचय पत्र के बिना महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित है। प्रवेश द्वार पर परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

8. महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अतिरिक्त देय शुल्क सभी छात्र/छात्राओं के लिये बाध्यता होगी।

9. शासनादेश एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अतिरिक्त देय शुल्क सभी छात्र/छात्राओं को जमा करना अनिवार्य होगा।

10. महाविद्यालय में पान, पान मसाला व धूम्रपान पूर्णतया वर्जित है।

11. अनुशासन सम्बन्धी सभी कार्यवाही अनुशासन समिति तय करेगी।

प्रवेश शुल्क विवरण

पाठ्यक्रम का नाम प्रथम किस्त दि्तीय किस्त
बी. ए. प्रथम वर्ष 1500 1700
बी. ए. दि्तीय वर्ष 1500 1600
बी. ए. तृतीय वर्ष 1500 1600
बी. एस. सी. प्रथम वर्ष 2500 3000
बी. एस. सी. प्रथम वर्ष 2500 2900
बी. एस. सी. दि्तीय वर्ष 2500 2900
बी. एस. सी. दि्तीय वर्ष 2500 2800
बी. एस. सी. तृतीय वर्ष 2500 2900
बी. एस. सी. तृतीय वर्ष 2500 2900
एम. ए. पूर्वा्र्द्द 4000 वि. वि. द्रारा निर्धारित
एम. ए. उत्तरार्द्द 4000 वि. वि. द्रारा निर्धारित
एम. एस. सी. पूर्वा्र्द्द 10000 वि. वि. द्रारा निर्धारित
एम. एस. सी. उत्तरार्द्द 10000 वि. वि. द्रारा निर्धारित
बी. एड. उ. प्र. शासन द्रारा निर्धारित शुल्क -
बी. पी. एड. उ. प्र. शासन द्रारा निर्धारित शुल्क -
एन. सी. सी. नि:शुल्क -
ओ. लेवल कम्प्यूटर 1000 440
नोट :- यदि प्रवेशा्र्थी शुल्क बैकंर्स चेक के माध्यम से देना चाहते हैं तो बैकंर्स चेक, डी. डी. पी. जी. यू. महाविद्यालय मुरलीपुर, कानपुर नगर के नाम बनवाकर कार्यालय मे जमा करें। बैकंर्स चेक के पीछे प्रवेशा्र्थी अपना नाम, पिता का नाम तथा कक्षा अवश्य अंकित कर दे।
 
 

Select Your Login

 

Board's Members