About DDPGUM
घाटमपुर के मुरलीपुर ग्रामीणांचल के हजारों निर्धन विद्यार्थी जिनमें अधिक संख्या में शामिल छात्राएं सुदूर क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों में आवागमन की असुविधा, असुरक्षा की कठिनाई तथा धनाभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे। अतः क्षेत्र के नागरिकों की उक्त आवश्यकता को अति गम्भीरता से लेते हुये कानपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता के पद को सुशोभित कर चुके कर्मठ प्रशासक, आर्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता व प्रचारक, समाज सेवी, विद्वान महापुरुष स्व. इं ओम प्रकाश आर्य के संकल्प व अन्तिम इच्छा की पूर्ति हेतु घाटमपुर विधानसभा से कई बार निर्वाचित सुयोग्य व कर्मठ पूर्व निर्वाचित विधायक एवं फतेहपुर लोकसभा से सांसद माननीय श्री राकेश सचान द्वारा सन 2004 में महर्षि दयानन्द सरस्वती व उनके परम अनुयायी एवं आर्य समाज के प्रचारक स्वर्गवासी बाबा स्व. दनकू प्रसाद व दादी स्व. परागा देवी की पावन स्मृति.......................
Board's Members